पंकज कुमार गौतम (चीफ एडिटर)
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में पूरे जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली सदर पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त चेकिंग व गस्त के दौरान रवही नहर पुल से अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबूसहमा निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर स्थायी पता मो0 आजाद नगर कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली सदर पुलिस ने मु0अ0सं0-894/23 धारा-457/380/411/413 से सम्बन्धित चोरी किये गये। नगदी 25,000 रुपया, मु0अ0सं0-1033/23 धारा-457/380/411/413 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी नगदी। 55,000/-रुपये ,मु0अ0सं0-1116/2023 धारा-457/380/411/413 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी नगदी 1,00,000/-रुपये ,मु0अ0सं0-1121/2023 धारा-457/380/411/413 भादवि0 से सम्बन्धित चोरी गयी नगदी 1,08,000 रुपये व मु0अ0सं0-1156/2023 धारा-457/380/411/413 भादवि से सम्बन्धित जेवरात 9 सिक्का सफेद धातु, दो जोड़ी पायल,एक जोडी खड़वा बच्चे के सफेद धातु तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त की गयी एक कार स्विफ्ट वीडीआई नम्बर UP32 FS 0133 तथा आला नकब, पिट्ठू वैग व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ है । अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू उपरोक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबूसहमा निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर स्थायी पता मो0 आजादनगर कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
1.मु0अ0सं0-894/23 धारा-457/380/411/413 भादवि से सम्बन्धित चोरी
यह गैंग विभिन्न शहरो में चार पहिया वाहन व मोटर साईकिलों से घूमफिर कर रात्रि में ताला बंद घरो को चिन्हित कर उनमें नकब लगाकर केवल जेबरात व नकदी चोरी करते है इस गैंग का मुख्य सरगना कासिम है । गिरफ्तार अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू थाना थानगांव जिला सीतापुर का हिट्रीशीटर है । इस गैंग में 1. इमरान पुत्र मो0 इसराइल उर्फ मुन्ना निवासी मो0 अजीजनगर थाना मडियावं जनपद लखनऊ 2. इकरार पुत्र उस्मान निवासी अजीजनगर छोटा खुदान थाना मडियावं जनपद लखनऊ 3. सलमान पुत्र मो0 नसीम निवासी कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 4.कासिम पुत्र कबीर निवासी समसेरीपुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर हाल पता मो0 नई बस्ती कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 5. अच्छन पुत्र वशीर निवासी भदेवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर 6. आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबूसहमा निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर स्थायी पता मो0 आजादनगर कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर है । इस गैंग के सदस्यों द्वारा चोरी करने से पहले दिन मे रियायसी कालोनियों मे पहले मोटरसाइकिल से रैकी की जाती है और उसके बाद रात्रि मे चार पहियाँ/दो पहियाँ वाहनों से अपने साथियों के साथ आकर पुनः उन घरों की दो वार रैकी करते थे । अगर ताला बंद मिलता है तो देर रात 01.00 से 04.00 बजे के बीच घर का ताला तोडकर चोरी कर लेते है । सभी सदस्य लोहे की मजबूत राड से ताला तोडने माहिर है । चोरी करते समय चार पहिया वाहन को चिन्हित घर से थोड़ी दूर पर खड़ी करते है । इस गैंग के पास दो-तीन चारपहिया वाहन है जिनको आपस में अदल-बदल कर चोरियो में प्रयोग करते है । इस गैंग के ज्यादातर सदस्य चार पहिया वाहन चलाना जानते है । इस गैंग मे 06 सदस्य है 06 में एक सदस्य हमेशा पिठ्ठू बैग लिये रहता है जिसमें आला नकब का सामान रहता है और चोरी करने के बाद नगदी व जेवरात उसी में भरकर ले जाते है । ये सभी सदस्य जनपद सीतापुर के थाना थानगांव व तम्बौर के मूलरुप से रहने वाले है । ज्यादातर चोरिया ये त्यौहारो के समय जैसे –दशहरा ,धनतेरस ,दीपावली ,भैया दूज ,होली के आस-पास करते है । चोरी करते समय मोबाइल का प्रयोग करने से बचते है और अपना सिम एक महीने के अन्दर बदल देते है । चुराये गये सामान को ज्यादातर रेउसा के सोनार संजय रस्तोगी को ही बेचते है । संजय रस्तोगी पहले भी चोरी का माल खरीदने में जेल जा चुका है ।यह गिरोह लखनऊ ,सीतापुर ,बहराइच ,लखीमपुर खीरी ,नैनीताल में ज्यादातर सक्रिय रहते हुये चोरियां किये है । इस गिरोह के सदस्यो पर लगभग दर्जनों से ज्यादा मुकदमें पंजीकृत है । चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिये गुजरात ,मुम्बई जाकर अपने रिश्तेदारो के यहां रुकते है ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबूसहमा निवासी ग्राम भदेवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर एचएसनं0-3471-ए (थाना थानगांव जिला सीतापुर का)*
1.मु0अ0सं0-294/2016 धारा-307/506 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2.मु0अ0सं0-89/2017 धारा-147,148,149,323,504,506,307 भादवि0 थाना थानगांव जनपद सीतापुर
3.मु0अ0सं0-236/2018 धारा 427 भादवि व 3 (1) द, ध एससी / एसटी एक्ट थाना थानगांव जिला सीतापुर
4.मु0अ0सं0-176/2018 धारा 323/504/506 भादवि थाना थानगांव जिला सीतापुर
5.मु0अ0सं0- 94/2019 धारा-354 भादवि थाना थानगांव जिला सीतापुर
6.मु0अ0सं0-11/2021 धारा-147/352/323/504/506 भादवि थाना विसवां जिला सीतापुर
7.मु0अ0सं0-339/2021 धारा-147/323/342/506/295 भादवि थाना थानगांव जिला सीतापुर
8.मु0अ0सं0-388/2022 धारा-147/323/504/506/324/325/336/333/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना थानागांव जिला सीतापुर
9.मु0अ0सं0-395/2022 धारा-504/506 भादवि व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना थानगांव जिला सीतापुर
10.मु0अ0सं0-NILL/2022 धारा-3(1) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना थानागांव जिला सीतापुर
11.मु0अ0सं0-38/2011 धारा-457/380 भादवि थाना मडियावं जिला लखनऊ
12.मु0अ0सं0-31/2022 धारा-457/380 भादवि थाना विकासनगर जिला लखनऊ
13.मु0अ0सं0-170/2022 धारा-457/380/411 भादवि थाना मडियावं जिला लखनऊ
14.मु0अ0सं0-176/2022 धारा-457/380/411 भादवि0 थाना मडियावं जिला लखनऊ
15.मु0अ0सं0-351/2022 धारा-457/380/411 भादवि थाना हसनगंज जिला लखनऊ
16.मु0अ0सं0-118/2022 धारा-2/3 यू0पी0 गै0 एक्ट थाना विकासनगर जिला लखनऊ
17.मु0अ0सं0-38/2011 धारा-457/380 भादवि थाना मडियांव जिला लखनऊ
18.मु0अ0सं0-894/2023 धारा-457/380/411/413 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
19.मु0अ0सं0-1033/23 धारा-457/380/411/413 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
20.मु0अ0सं0-1116/2023 धारा-457/380/411/413 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
21.मु0अ0सं0-1121/2023 धारा-457/380/411/413 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
22.मु0अ0सं0-1156/2023 धारा-457/380/411/413 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
1. व0उ0नि0 श्री सुनीत कुमार थाना कोतवाली सदर खीरी
2. उ0नि0 श्री जयप्रकाश यादव थाना कोतवाली सदर खीरी
3.उ0नि0 श्री संचित यादव थाना कोतवाली सदर खीरी
4.उ0नि0 श्री अजीत कुमार सिंह थाना कोतवाली सदर खीरी
5.हे0का0 विजय शर्मा थाना कोतवाली सदर खीरी
6.हे0का0 अरविन्द कुमार थाना कोतवाली सदर खीरी
7.का0 विकास सिंह चौहान थाना कोतवाली सदर खीरी
8.का0 अमरजीत थाना कोतवाली सदर खीरी
9.का0 हेमेन्द्र थाना कोतवाली सदर खीरी
10.म0का0 रीता चौहान थाना कोतवाली सदर खीरी
11.हे0का0 आशीष सिंह चौहान सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद खीरी
12.का0 महताब आलम सर्विलांस /स्वाट टीम जनपद खीरी
13.का0 देवेन्द्र कुमार यादव सर्विलांस /स्वाट टीम जनपद खीरी
14.का0 योगेश तोमर सर्विलांस /स्वाट टीम जनपद खीरी
