पंकज कुमार गौतम (चीफ एडिटर)
मितौली खीरी। कस्ता विधानसभा के कस्बा बेल में वीर बाबा के स्थान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर कथा को श्रवण किया
कस्बा बेल में वीर बाबा के स्थान पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर नें पहुंच कर पूजा अर्चना की, काजी कमालपुर बेलगवां से पधारी कथा व्यास ने अपने मुखारविंद से अमृतमई व्रत कथा का अमृत पान करते हुए कहा कि भगवान श्री राम का जन्म राक्षसों का अन्त करने के लिए हुआ था सदैव महिलाओं का सम्मान हुआ है शबरी की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान के दर्शन के लिए प्रतिदिन रास्ते में फूल बिक्षाकर सजती थी भगवान के दर्शन में इतनी तल्लीन हो गई कि भगवान को खिलाने के बेर चख कर खिलाने के लिए रखती थी भगवान सदेव प्रेम के भूखे हैं प्रेम में सने झूठे बेरो को प्रेम से खाया भगवान भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं भगवान से भक्त बड़ा है की कथा का रसपान श्रोताओं को कराया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह सहित क्षेत्र की बताएं बहने मौजूद रहीं।
