आज फरीदनगर में फरीदनगर एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन इंडिया के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देववृत धामा के द्वारा किया गया
देववृत धामा के मैदान पहुंचने पर आयोजकों व तमाम जनता ने फूल मालाओं, ढोल व नारों के साथ स्वागत किया,
श्री धामा ने सिक्का उछाल कर टॉस किया व रिबन कटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, साथ में रहे नदीम भोजपुर, जावेद तोड़ी, डा• सोहनवीर कलछीना, मनजीत नेहरा, सामी आदि
