समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बीमारी से निजात के साथ-साथ समाजवादी पार्टी पर ईश्वर की कृपा पाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय पर एक हवन का आयोजन किया।
वैदिक परंपरा के अनुसार हवन पूजन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं समर्थकों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपने पार्टी के नेता एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करते हुए हवन में अपनी आहुति दी गई।
समाजवादी पार्टी के जनपद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि आज देश व प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और आज हमारे नेता एवं पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मेदांता हॉस्पिटल में उपचाराधीन है उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य सुधार एवं लंबी आयु के लिए जिला कार्यालय पर हवन में पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना की गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी में किसी भी प्रकार का कोई विधान बाधा दूर कर पार्टी को उच्च स्तर पर पहुंचाते हुए जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई है।
