पंकज कुमार (चीफ एडिटर )
मोहम्मदी खीरी-विधानसभा मोहम्मदी मैं सेक्टर सह जना के ग्राम पंचायत नेवली अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बसपा जिलाध्यक्ष जय वीर गौतम रहे मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा आगामी नगर पालिका नगर पंचायत और लोकसभा 2024 की तैयारी प्रत्येक कार्यकर्ता अपने सेक्टर पोलिंग बूथ नगरपालिका के बालों में मजबूती के साथ करें कार्यक्रम में उपस्थित रहे विजय सागर जिला सचिव शिवराम गौतम विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पाल उपाध्यक्ष बालकृष्ण अंबेडकर महासचिव जलाल गौतम सेक्टर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सेक्टर महासचिव दीपांशु गौतम संयोजक बी बीएफ मंजू गौतम दी बी एफ संयोजिका नरेश चंद भार्गव बिंदा प्रसाद गौतम राधेश्याम भार्गव जी मुकेश गौतम जी छत्रपाल गौतम जी नरेंद्र आजाद जी रामअवतार मित्रा जी श्री कृष्ण गौतम विजयपाल गौतम तेज सिंह सहित बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा के सभी जिम्मेदार साथियों उपस्थित रहे!
निकाय चुनाँव को लेकर पलिया नगर पालिका में चेपरमैनी अपने पाले में करने के लिए बसपा ने बनाई रणनीति
पलिया नगर पालिका में अपनी दमदारी को लेकर बसपा ने कमर कस ली है । निकाय चुनाँव को लेकर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी के निर्देन में लखनऊ मंडल के कोआडनीटर आदरणीय अजय चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डाo जाकिर हुसैन एवमं जिला सचिव दयाराम गौतम जी के नेतृत्व में ज्ञानेन्द्र भारती जी के (थारूपुरा ) पलिया स्थित निवास पर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने की । बैठक में मंडल कोआडनिटर अजय चौधरी ने बताया की नगर निकाय चुनाँव अबकी बसपा के पक्ष में आने की पूरी सम्भावना है क्यो कि शहरी इलाको में ज्यादा तर मुस्लीम व दलित तबके के लोग रहते है इस लिए यह चुनाव बसपा के पक्ष में हो सकते है उन्हो ने सभी कार्यकर्ताओ से अवाहान किया की पूरे जी जान से निकाय चुनाँव लडना है और अपने प्रत्याशी को जिताना है । वही डाo जाकिर हुसैन ने कहा की निकाय चुनाव में सभी को तालमेल बैठाकर अपने प्रत्याशी को जीता कर बहन कुमारी मायावती जी के हाथो को मजबुत करे तभी जाकर बहुजन महामपुरुषों का सपना साकार हो पायेगा । बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ बसपा नेता अयुब खाँ, पप्पू खाँ, संतोष कुमार उर्फ बबलू, बसपा पलिया नगर उपाध्यक्ष किस्मत अली, तपेश्वर कुमार सेक्टर अध्यक्ष पटिहन, विपिन भारती, नन्द लाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमेरनगर आदि लोग मौजूद रहे |

आज दिनांक 21 दिसंबर 22 को विधानसभा गोला गोकरण नाथ के सेक्टर दाउदपुर की बैठक श्री डालचंद गौतम सेक्टर अध्यक्ष की अध्यक्षता में दोपहर 12:00 आहूत की गई जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि श्री हेमराज वर्मा लखनऊ मंडल जोन इंचार्ज, विशिष्ट अतिथि श्री नीरज मौर्य जिला जॉन इंचार्ज,श्री धर्मेश्वर दयाल भार्गव जिला सचिव,श्री जगदीप गौतम विधानसभा अध्यक्ष,श्री डालचंद गौतम सेक्टर अध्यक्ष,श्री रामाधार मौर्य विधानसभा सचिव,मोहम्मद तारिक ग्राम प्रधान महासचिव, डॉक्टर जोगिंदर राज पकरिया निवासीश्री सरदार गौतम दाउदपुर श्री पृथ्वीपाल भार्गव पिपरिया झाऊ के अतिरिक्त तमाम दाउदपुर सेक्टर के बहुजन समाज पार्टी के समर्थक उपस्थित रहे।

आज दिनांक 21 दिसंबर 2022 को विधानसभा सदर लखीमपुर में नगर पंचायत ओएल मे बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया बहन कुमारी मायावती जी के होने वाले 15 जनवरी को जन्मदिन की तैयारी व स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में बैठक हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के मुख्य जॉन इंचार्ज श्री मौजीलाल गौतम जी सुरेश चंद्र गौतम जिला सचिव बिजेंदर गौतम विधानसभा सचिव रंजीत गौतम विधानसभा अध्यक्ष रामनरेश सुमन नागेंद्र चौधरी सुनील कसेरा जी नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह जी सेक्टर अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पूर्व सेक्टर अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम जी सेक्टर अध्यक्ष जमुनिया जगदीश गौतम जी वह तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने नगर पंचायत में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करने की बात कही जय भीम जय भारत बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद बहन कुमारी मायावती जी जिंदाबाद जिंदाबाद तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार
