लखीमपुर खीरी। एएफपी/ वीपीडी सर्विलेंस को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के अध्यक्षता में शहर के निजी होटल में किया गया। यह वर्कशॉप डब्ल्यूएचओ द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक व डॉक्टर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। वर्कशॉप में वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की निगरानी मुख्य विषय था। पोलियो, मीज़ल्स, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और नियोनेटल टेटनस जैसी बीमारियों पर नज़र रखने पर फोकस किया गया।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन उनके रखरखाव और दिए जाने के सही तरीके के बारे में विस्तार से एएफ़पी/वीपीडी वर्कशॉप में जानकारी दी गई है। डब्ल्यूएचओ द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप का उद्देश्य टीकाकरण को बढ़ावा देना व सुरक्षित टीकाकरण करवाना है। वर्कशॉप के अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली सभी वैक्सीनों के बारे में विस्तार से बताया गया है। वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की निगरानी मुख्य विषय था। पोलियो, मीज़ल्स, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और नियोनेटल टेटनस जैसी बीमारियों पर नज़र रखी गई।
वर्कशॉप में टीकोत्सव (विशेष टीकाकरण अभियान) को सफल बनाने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। इसकी निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं। वर्कशॉप में जिला पुरुष अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ आरपी वर्मा व डॉ डीके पुष्कर सहित जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ रवि सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ अमित सिंह, डॉ धनीराम भार्गव, डॉ पीके रावत सहित डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
