नीमगांव खीरी। तेज तर्रार थाना प्रभारी प्रवीर गौतम नीमगांव थाने का चार्ज संभालते ही थाना क्षेत्र में अपराध पर लग रही रोक। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर तत्काल प्रभाव के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी और डकैती का वांछित अपराधी राजू उर्फ हासिम घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी के पास से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह घटना 15 नवंबर 2025 की रात सिकंदराबाद चौकी क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक के परिवार को बंधक बनाकर हुई डकैती से संबंधित है। इस मामले में नीमगांव थाने में मु0अ0सं0 488/25 धारा 310(2)/317(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं।
इसी मामले में पुलिस ने 27 नवंबर 2025 को चार अन्य अभियुक्तों, मुहीब (25 वर्ष, कौढेय्या, फरधान), हसरत अली उर्फ छोटा तालिब (20 वर्ष, गौरिया, फरधान), गोपाल वर्मा (32 वर्ष, पलिया) और तैय्यब खां (24 वर्ष, गौरिया, फरधान) को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार राजू उर्फ हासिम (40 वर्ष, निवासी मितौली, खीरी) पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर सहित कुल 36 मुकदमे खीरी, सीतापुर और बहराइच के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह एक कुख्यात और शातिर अपराधी है, जो नेपाल में भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक खीरी ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
29 नवंबर 2025 को पुलिस गश्त के दौरान राजू उर्फ हासिम ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल अपराधी के पास से एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। उसे पुलिस हिरासत में लेकर चिकित्सकीय उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
