लखीमपुर खीरी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का De-Novo पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिले में इस संबंध में मंगलवार को अटल सभागार, कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों और शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम और मतदाता पात्रता से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम की प्रति सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।
-पात्र शिक्षकों व स्नातकों से अपील
बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने स्तर से अधिकतम पात्र शिक्षकों एवं स्नातकों को निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करें। संबंधित व्यक्ति अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों व आवश्यक अभिलेखों सहित निर्धारित प्रारूप-18 (स्नातक हेतु) या प्रारूप-19 (शिक्षक हेतु) में आवेदन सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उपजिलाधिकारी या नाम निर्दिष्ट अधिकारी को किसी भी कार्य दिवस में संबंधित तहसील, ब्लॉक या नगर पालिका/नगर पंचायत में जमा कर सकते हैं।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल (कक्षा 9-10), शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, तकनीकी एवं व्यावसायिक संस्थान, और ओरिएंटल भाषा में शिक्षण प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के शिक्षक अपने नाम शामिल करा सकते हैं।
