oplus_0
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर मितौली में अवैध शराब बिक्री और अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मितौली क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार और आबकारी इंस्पेक्टर विजय जायसवाल ने कस्बे की शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने कम्पोजिट अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब की दुकानों पर गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का विवरण भी लिया।
जांच के दौरान, सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार और आबकारी इंस्पेक्टर विजय जायसवाल ने दुकानों पर गंदगी पाई। इस पर उन्होंने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
