मितौली खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस ऊपाधीक्षक मितौली सुबोध जायसवाल के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी मितौली आलोक कुमार धीमान, उपनिरीक्षक देवकरण शर्मा, कांस्टेबल बिपिन चौधरी, लव कुश गुप्ता, अजय कुमार मिश्रा पुत्र राम लोटन निवासी ओदारा थाना मितौली द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के। आधार पर वादी की पुत्री बिना बताए घर से चली गई थी इस सूचना पर थाना मितौली पर पंजीकरण मुं0अ0 0स 528/23 धारा 363 भादव संबंधित गुमसुदा राधा मिश्रा उम्र 15 वर्ष को कुशल बरामद कर मेडिकल कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।धारा 164 सीआरपीसी के तहत बयान करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त आरिफ पुत्र यूनुस अली निवासी ग्राम मितौली खीरी को धारा 363/366/376 भा द वि 3/4 पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
