खीरी जिले से हरदोई स्थानांतरित हुए निरीक्षक अनिल कुमार सैनी के हरदोई पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से हरदोई कोतवाली देहात का प्रभारी निरीक्षक का चार्ज सौपा गया है। अनिल कुमार सैनी ने लखीमपुर जनपद के मितौली संपूर्ण नगर फरधान गौरी फंटा आदि थाना क्षेत्रों का चार्ज संभालते हुए शासन की मंशा के अनुरूप अपराधों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखा तथा अपराधों की रोकथाम के क्रम में अपराधियों को जेल भेजा गया। सर्वाधिक कार्यकाल थाना मितौली में 3 वर्ष से अधिक का कार्यकाल रहा जहां अनिल कुमार सैनी ने अपराधों पर बखूबी नियंत्रण रक्खा वही अज्ञात मर्डर जैसी घटनाओं का अनावरण सत प्रतिशत समयबद्ध तरीके से कराया गया । अनिल कुमार सैनी ने एक निष्ठावान तथा कर्तव्य निष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जनपद खीरी में अपनी छाप छोड़ी। मितौली की जनता आज भी अनिल कुमार सैनी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करती है । अच्छे कार्यों के चलते राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किए गए। पुलिस प्रमुख हरदोई ने अनिल कुमार सैनी के हरदोई जनपद में आमद कराते ही तत्काल प्रभाव से हरदोई कोतवाली देहात का चार्ज संभालने के निर्देश दिए गए।
