पंकज कुमार गौतम – चीफ एडिटर
लखीमपुर खीरी। कोरोना जैसी महामारी के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत से बचने के लिए लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का अब समय-समय पर निरीक्षण मॉकड्रिल के माध्यम से किया जाता है। जिससे उसकी कमियों को जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय में लगे ऑक्सीजन प्लांट की मशीनों की मॉकड्रिल के माध्यम से जांच की गई। इस दौरान सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी और एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ विकास सिंह मौजूद रहे। मॉकड्रिल के संदर्भ में जिला पुरुष चिकित्सालय सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी ने बताया कि जनरेटर की बैटरी में खराबी पाई गई, इसी के साथ कुछ पाइप लीक थे, कुछ सिलेंडर की नाॅब में कुछ छोटी-मोटी प्रॉब्लम थीं। इन्हें दूर करने के लिए इंजीनियर को बुला लिया गया है। कुछ कमियां ठीक कर ली गई है और कुछ के लिए सामान की जरूरत है, उसे नोट कर लिया गया है। जल्द ही समान मांगे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है और इसकी समय-समय पर जांच भी की जाती है। मॉकड्रिल का उद्देश्य कमियों और इसकी बारीकियां को समझना है। इसी के साथ कर्मचारी को इसकी सही तरह से देखभाल के बारे में भी बताया गया है।
