मितौली-खीरी:- राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली में रोहिणी वैज्ञानिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित विज्ञानं संचार कार्यक्रम के अतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम “आओ जाने ज्ञान विज्ञान” सम्पन हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 06 नवंबर को प्रारंभ हुआ था। उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 के लगभग 450 क्षेत्रीय छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिसमे छात्र एवं छात्राओं को विज्ञानं को अपने करियर एवं जीवनशैली में अपनाने एवं विज्ञान में नवाचार करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला बलरामपुर से आयी जीव विज्ञान की प्रवक्ता सुची ने चिकित्सा क्षेत्र में विज्ञान एवं तकनीकी का विकास एवं दैनिक जीवन में अपनाने पर ज्ञानवर्धक प्रदर्शन विभिन्न साइंस मॉडल से किया। एवं रसायन विज्ञान की प्रवक्ता ज्योत्सना वर्मा ने प्राकृतिक बलों एवं उनके उपयोग पर चर्चा की एवं इनकी सहायता से आधुनिक विज्ञान का कैसे विकाश हुआ इस पर भी गहराई से कुछ साइंस मॉडल की सहायता से समझाया। एवं कार्यक्रम के अंतिम दिन कंप्यूटर साइंस के प्रवक्ता सुनील मिश्रा द्वारा बच्चों को रोबोट बनाने में इस्तेमाल होने वाली तकनीकी को विभिन्न उदाहरण के द्वारा समझाया गया। एवं प्राथमिक स्तर पर रोबोट बनाने को भी बताया। एवं कृषि विज्ञान के प्रवक्ता डॉ हरिनाम जोशी ने दीर्घकालिक एवं प्राकृतिक कृषि करने पर जोर देने एवं विभिन्न तकनीकों से इसे कैसे अपनाया जा सकता है, को गहराई से समझाया। कार्यक्रम को आयोजित करने वाली संस्था के कोषाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा एवं शिवम यादव ने भी बच्चों को विज्ञान एवं तकनीकी को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश शुक्ला, कामेश सिंह, वीरप्रताप सिंह,देवर्षि मिश्रा सहित काफी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।
