पंकज कुमार( चीफ एडिटर)
मितौली खीरी। संविलियन विद्यालय रतहरी में खण्ड शिक्षा अधिकारी शत्रुघ्न सरोज जी की अध्यक्षता में न्याय पंचायत मितौली एवं बबौना के शिक्षकों की संयुक्त बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मितौली शत्रुघ्न सरोज जी ने किया इस बैठक का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के संबंध में अध्यापकों में छिपी हुई प्रतिभा को सभी के सामने लाने का उद्देश्य रहा वहीं पर मासिक बैठक में इस माह शिक्षा विभाग में अनोखा कार्य करने पर न्याय पंचायत मितौली से प्राथमिक विद्यालय सुआताली के कामता प्रसाद जी को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं न्याय पंचायत बबौना के प्राथमिक विद्यालय भुडकुड़ा के वीर प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र दिया गया खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा इसलिए यह पहल की गई है ताकि सभी टीचर अपना बेस्ट करने की कोशिश करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने संकुल मे शिक्षा के उन्नयन,गुणवत्ता संवर्धन , शैक्षिक नवाचारों एवं छात्र उपस्थिति हेतु उत्तम प्रयास कर अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनने की ओर अग्रसर करने वाले शिक्षक साथियो की अभिनव पहल का प्रारंभ किया,जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। निश्चित रूप से यह पहल सभी शिक्षको के मध्य न सिर्फ एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जन्म देगी वरन इस प्रयास से हम सभी अपने शिक्षा क्षेत्र मितौली को शीघ्रातिशीघ्र निपुण ब्लाक बना सकने मे सक्षम होगे। वहीं पर एसआरजी पूनम सिंह तोमर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मितौली ब्लाक को निपुण बनाने पर जोर दिया गया बैठक में प्राथमिक विद्यालय लोहागढ़ की शिक्षिका स्मिता शर्मा ने टी एल एम से डोरी खींचो मात्रा सीखो एवं प्राथमिक विद्यालय पिपरा पलिया से किरण पाल सिंह ने भी टी एल एम दिखाकर सभी शिक्षकों एवं आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया
वहीं पर ए आर पी बृजेंद्र प्रताप सिंह, ए आर पी अनुपम अवस्थी , ए आर पी अभिनव प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर मितौली ब्लाक को जनपद में प्रथम लाने पर अपने अपने विचारों से अवगत कराया
इस अवसर पर न्याय पंचायत मितौली के संकुल शिक्षक सुनील कुमार सिंह ,महेश कुमार, राम मिलन सिंह , राजेन्द्र कुमार एवं न्याय पंचायत बबौना से छोटे लाल पाल , सवित कुमार मिश्रा ,सलीम अहमद एवं दोनों न्याय पंचायतों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
यह जानकारी बी आर सी मितौली के मीडिया प्रभारी मुनेश कुमार ने दी।
तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
तहसील रिपोर्टर – मोहम्मद दिलशाद
भीखमपुर खीरी| थाना मितौली क्षेत्र के भीखमपुर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल मौके पर भीखमपुर पीकेड पुलिस पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से मितौली सीएससी भिजवाया घायल मितौली सीएससी पहुंचा डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है साइकिल सवार की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है ट्रक पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पुलिस पिकेट भेजा गाड़ी चालक ने बताया ट्रक नोएडा से गोरखपुर पेंट लेकर जा रही थी आपको बताते चलें कि भीखमपुर चौराहे पर दुकानदारों द्वारा रोड तक अतिक्रमण होने के कारण आए दिन भीखमपुर चौराहे पर एक्सीडेंट होते रहते हैं इसकी मेन बजह रोड तक अतिक्रमण भीखमपुर चौराहे पर रोड के दोनों तरफ रोड टच तक अतिक्रमण फैला हुआ है अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया अधिकारियों ने कभी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया इसी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं दोनों तरफ हाईवे रोड होने की वजह से एक तरफ से आ रहे व्यक्ति को दूसरी तरफ रोड पूरी तरीके से नहीं दिखाई देती इसी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं चौराहे पर भीड़ अधिक होने के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है या ऐसे ही रोज दो चार एक्सीडेंट होते रहेंगे भीखमपुर चौराहे के चारों तरफ कोई भी ब्रेकर ना होने की वजह से वाहन चालक रफ्तार से वाहन चलाते हुए गुजरते रहते हैं

