मितौली खीरी |पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में वान्छित/वारण्टी अवैैध शराब रोकथाम/निष्कर्षण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं मितौली क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम के कुशल पर्यवेक्षण में व आलोक धीमान थाना प्रभारी निरीक्षक मितौली के कुशल नेतृत्व में थाना मितौली पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. छोटे पुत्र रामस्वरूप 2. जगदीश पुत्र रामस्वरूप निवासी गण बिहारीपुर थाना मितौली जनपद खीरी 3. शालिक राम पुत्र सुरेश कुमार निवासी बेहड़ा थाना मितौली खीरी को आज दिनांक 01.12.2022 को 20 20 ली अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 445/22 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम 446/22 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम 447/22 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0 नि0 लोकेश सिंह.काo कृष गिरी,काo नवी आलम,का o संजीव कुमार
