लखीमपुर खीरी। लखीमपुर शहर की बहू चर्चित साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय हिन्दी काव्य परिषद संस्था के तत्वाधान ऋषि आश्रम में पूर्व की भांति मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाल कवि राजेंद्र प्रसाद कंटक ने की तथा संचालन डॉ सत्येन्द्र द्वेदी ने किया। इस मौक़े पर गंवार लखीमपूरी ने अपने विचार रखते हुए कहा की यह गोष्ठियां ही साहित्य व समाज की आईनादार होती है। इन्हीं गोष्ठियों से बड़े बड़े कवि व शायर निकलते हैं जो आगे चलकर अपना व अपने वतन का नाम रोशन करते हैं ।
डॉ आलोक मिश्रा की वाणी वंदना के बाद कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस अवसर पर गौरव मिश्रा कीर्ति, शिवम संवरा, डॉ सतेन्द्र मिश्रा ने कविताएं सुना कर श्रोताओं का मन मोह लिया। अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र तिवारी कंटक ने अपनी चर्चित रचनाओं के साथ गीत भी सुनाए।
