लखीमपुर- खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के दिशानिर्देश पर परिवार परामर्श केन्द्र में प्रभारी निरीक्षक असलम अली व काउन्शलरो के अथक प्रयाश से पति पत्नी के 06 विवादों में सुलह कराके विदा किया गया है !पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यलय परिसर मे स्थित “परिवार परामर्श केन्द्र ” पर परिवारों को विघटन से रोकने के लिए काउन्सलर किरन अग्रवाल, कय्यूम ज़रवानी,सुश्री कुसुम गुप्ता व नीति गुप्ता के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को मनमुटाव समाप्त करने के लिए पक्षकारों सुलह समझौता कराया जाता है ! दहेज उत्पीड़न , घरेलु हिसां की शिकायतो मे प्रथम दृष्टया परिवार में विघटन न हो इस करण ” परिवार परामर्श केंन्द्र “पर सुलह के लिए दोनो पक्षो को बुलाया जाता है इसी क्रम मे आज 16 शिकायतो मे पति पत्नी व उनके अभिभावकों के साथ बुलाया गया था काउन्सलर व प्रभारी निरीक्षक असलम अली , उपनिरीक्षक सुमन बाला मिश्रा ,महिला आरक्षी रश्मि मिश्रा, मेहा सिंह व काउन्शलरो के सहयोग से 06 शिकायतों मे पति पत्नी साथ साथ रहने को तैयार हुए उन्हे उनमे विदाई कराई गयी , 07 ऐसे मामले जिसमे मतभेद थे उन्हे अगले सप्ताह सुलह समझौते के बुलाया गया और 03 प्रकरण माननीय न्यायालय मे लम्बित होने के कारण सुलह नही हो सकी है ! इस तरह से सुलह होने के कारण पक्षकारों मे अनावश्यक मुकदमें व भाग दौड़ से बच रहे है
