मैगलगंज खीरी के विकासखंड मितौली क्षेत्र स्थित राजकीय हाई स्कूल चुरई पुरवा में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के मुख्य अतिथि अतुल कुमार अग्निहोत्री की उपस्थिति में सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक विष्णु शंकर बाजपेई ने किया।
मेले में उपस्थित अध्यापकों और अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। वक्ताओं ने कहा कि अच्छी पढ़ाई के माध्यम से ही छात्र एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं, जिससे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी और समाज आगे बढ़ेगा।
वहीं पंकज कुमार गौतम ने कैरियर गाइडेंस के तहत छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने अच्छे भविष्य के लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अध्यापकों द्वारा बताए गए कार्यों का पालन करने और नियमित रूप से विद्यालय आने की सलाह दी, ताकि उन्हें शिक्षकों से हर तरह की जानकारी मिलती रहे। उन्होंने शिक्षा के सही समय-प्रबंधन पर भी जोर दिया, जिससे छात्र एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें।
इस दौरान, अध्यापकों और अतिथियों ने छात्राओं की ‘पंख डायरी’ की जाँच की, जिसमें उन्होंने अपने भविष्य के लक्ष्य लिखे थे। छात्रा मोहिनी सिंह ने अपनी डायरी में लिखा कि वह पुलिस बनकर महिला सुरक्षा का कार्य करना चाहती हैं। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सरकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिनमें उन्हें अपनी सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
इस कार्यक्रम में अतुल कुमार , उच्च प्राथमिक विद्यालय चुरईपुरवा के आनंदपाल,विष्णु शंकर बाजपेई पंकज कुमार गौतम,रोहित कुमार अर्कवंशी सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
