लखीमपुर खीरी । भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “सरदार@150” समारोह के तहत 31 अक्टूबर को जनपद में एक भव्य पदयात्रा एवं कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। यह पदयात्रा प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर सौजन्या चौराहे होते हुए मेमोरियल मैदान तक निकाली जाएगी।
इसी क्रम में सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ पदयात्रा के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट से सौजन्या चौराहे होते हुए मेमोरियल मैदान तक मार्ग का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मेमोरियल मैदान पहुँचकर सीडीओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और “राष्ट्रीय एकता शपथ” की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मंच, साउंड सिस्टम, बैठने की व्यवस्था, जलपान और सुरक्षा इंतज़ामों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया जाएगा, जिसके लिए सीडीओ ने स्थल पर पौधों और गड्ढों की व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का समय से निर्वहन करें ताकि कार्यक्रम को सफल और गरिमामय बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान “माई भारत पोर्टल” पर अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराया जाएगा, ताकि सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित युवा राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें।
सीडीओ ने पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। नगर पालिका परिषद पद यात्रा मार्ग पर सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करेगी। सीएमओ विलोबी मैदान पर स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे। पुलिस प्रशासन सुरक्षा और यातायात की सुचारु व्यवस्था संभालेगा। वहीं शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूलों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएंगे। उद्योग प्रोत्साहन केंद्र स्थल की साफ-सफाई और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी की जाएगी।
