लखीमपुर खीरी । डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपों के पावन पर्व दीपावली के अवसर पर जनपद के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है। आइए, हम सब मिलकर अपने घर-आँगन ही नहीं, दिलों में भी अच्छाई, सौहार्द और संवेदना के दीप जलाएं।
यह पर्व हम सभी को प्रेरित करता है कि समाज के हर वर्ग तक खुशियों का प्रकाश पहुंचे। प्रशासन का प्रयास है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।दीपावली का यह प्रकाश हर घर में खुशियों और हर दिल में विश्वास का दीप जलाए
साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि पटाखों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें और छोटे बच्चों को इससे दूर रखें, ताकि यह पर्व खुशियों, सुरक्षा और सद्भाव के वातावरण में मनाया जा सके।
