मितौली क्षेत्र के कस्ता कस्बे में आगामी करवा चौथ और दीपावली त्योहारों के मद्देनजर पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी मधुसूदन गुप्ता और मितौली सीओ जितेंद्र सिंह परिहार की मौजूदगी में हुई।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंसों की गहनता से जांच की। इस टीम में मितौली थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर और कस्ता चौकी इंचार्ज जय कृष्ण तिवारी भी शामिल थे, जो पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
यह निरीक्षण मितौली थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और अवैध पटाखा बिक्री को रोकने के उद्देश्य से किया गया। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करना भी इसका एक प्रमुख लक्ष्य था।
