मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के तहत थाना मैगलगंज पर कक्षा 11वीं की छात्रा शशि राठौर को “एक दिवसीय थाना प्रभारी मैगलगंज” तथा कक्षा 12वीं की छात्रा गौरी मिश्रा को “एक दिवसीय चौकी प्रभारी मढियाघाट” तथा छात्रा श्रेया अवस्थी को “एक दिवसीय चौकी प्रभारी औरंगाबाद” बनाया गया
शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के अंतर्गत सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मितौली के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज के नेतृत्व में आज दिनांक 03.10.2025 को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु थाना मैगलगंज, जनपद खीरी पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बाबे के पब्लिक इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा शशी राठौर को एक दिवसीय थाना प्रभारी मैगलगंज तथा कक्षा 12वीं की छात्रा गौरी मिश्रा को एक दिवसीय चौकी मढियाघाट प्रभारी व छात्रा श्रेया अवस्थी को एक दिवसीय चौकी औरंगाबाद प्रभारी बनाया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एव बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार करना तथा समाज में महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करना रहा। छात्राओं ने थाना एवं चौकी परिसर का भ्रमण कर महिला शक्ति केन्द्र एवं महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया व थाने/चौकियों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना/चौकी प्रभारी के रूप में छात्राओं ने नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए तथा बालिकाओं एवं महिलाओ से आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण, विद्यालय प्रतिनिधि एवं क्षेत्र की महिलाओ को शासन द्वारा संचालित महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न सेवाओं की भी जानकारी दी गई। इन सेवाओं का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है-
1930 – साइबर क्राइम हेल्पलाइन ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध की शिकायत हेतु
1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
1090 – वीमेन पावर लाइन
1076 – मुख्यमंत्री हेल्प लाइन
112 – आपातकालीन पुलिस सेवा
101 – अग्निशमन सेवा
108 – एम्बुलेंस सेवा
यह पहल शासन की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में महिला सम्मान एवं सुरक्षा के संदेश को और अधिक सशक्त रूप से प्रसारित करेगा।
