लखीमपुर खीरी। महात्मा गांधी जी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सीएमओ ऑफिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसी के साथ एक गोष्ठी का आयोजन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें दोनों ही महापुरुषों के जीवन के संघर्षों को याद किया गया। उनके द्वारा देश के लिए किए गए बलिदान को याद किया गया। इसके उपरांत सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया गया, जहां भर्ती गर्भवती माताओं को फल वितरित किए गए। इस दौरान उनके साथ सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ अमित कुमार गुप्ता मौजूद रहे। इसके पश्चात सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा जिला कारागार में जेल अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया के साथ जेल में निरुध बंदियों को फल वितरण किया गया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमओ डॉ अमितेश द्विवेदी, डीपीएम अनिल यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
