मितौली खीरी। थाना क्षेत्र नीमगांव में ग्रामीण की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। रविवार को परिजनों ने तहरीर दी है। हालांकि पुलिस इसे हादसा करार दे रही है। सोमवार की सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।इस सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया। जिला मुख्यालय से एएसपी और सीओ क्राइम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। गांव में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए।
नीमगांव थाना क्षेत्र के टिकोला के रहने वाले वेदप्रकाश 50 वर्ष शनिवार को मदारपुर की बाजार में सब्जी लेने गए थे। वापसी में व्यासपुर गांव के सुरेंद्र की बाइक पर बैठकर घर जा रहे थे।
इसी बीच कस्ता गोला मार्ग पर व्यासपुर मोड़ के निकट आ रही सामने से गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टक्कर हो गई हादसे में वेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई । बाइक चालक सुरेंद्र को गंभीर चोटें आईं ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे पलटते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस व गांव वाले इसे हादसा करार दे रहे थे । लेकिन घर वाले हत्या बता रहे हैं । एक दिन पहले परिजनों ने हत्या की तहरीर भी थी।पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया सोमवार की सुबह घरवाले फिर मुकदमा लिखाने पर अड़ गए और लाश को रखकर सड़क जाम करने का ऐलान करने लगे। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ एडीएम संजय सिंह, एडिशनल एसपी नेपाल सिंह, सीओ क्राइम संदीप सिंह ,एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय, सिओ मितौली सुबोध कुमार जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया बुझाया । तब पुलिस के कड़े पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि पति वेद प्रकाश बाजार सब्जी लेकर व्यासपुर गांव के सुरेंद्र की बाइक पर बैठकर आ रहे थे । दुर्घटना हो गई लेकिन वेद प्रकाश का सब सड़क से लगभग 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला था । मृतक के तीन बच्चों में बड़ी लड़की की शादी हो गई है दो लड़के हैं। सिओ मितौली ने बताया की वेद प्रकाश का शव गन्ने के खेत तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है ।साथ ही ट्रैक्टर मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। मितौली सीओ सहित मैगलगंज, पसगंवा,फरधान, मितौली,सदर, नीमगांव थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।
