मितौली खीरी मितौली नवीन तहसील के निकट पुरानी रंजिस के चलते उदन गौतम उम्र 38 साल की अज्ञात हमला वरो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। ज्ञात हो कि उद न की पुरानी रंजिश गांव के ही प्रधान नाम के व्यक्ति से चल रही थी पूर्व में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने के क्रम में उदन ने प्रधान को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घटना का अभियोग न्यायालय में उदन के विरुद्ध विचाराधीन है। प्रधान शातिर किस्म का अपराधी है थाना मितौली से गोकशी के संबंध में भी वह जेल जा चुका है प्रधान नाम के व्यक्ति ने अपने अन्य एक साथी के साथ गत 10:15 बजे नवीन तहसील के पास आकर उदन के घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर उदन के सीने पर तीन गोलियां दाग दी गई
उदन घटनास्थल पर ही गिर गया। हमलावर नें गोली मारकर फरार हो गए बताया जाता है कि उस समय हमारा पेट्रोल पंप मितौली के पास पीआरबी गाड़ी भी खड़ी थी किंतु हमलावर गोली मारकर तमंचा लहराते हुए घटना स्थल से मोटरसाइकिल से फरार हो गए। परिजनों ने बताया प्रधान नाम का व्यक्ति आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया करता था जिस क्रम में उदन तथा प्रधान में मारपीट हुई थी जिसका मुकदमा थाना मितौली में पंजीकृत है।
वहीं पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए
परिजनों के मुताबिक कई बार थाने से प्रधान को छुड़ा लिया गया जिसके कारण प्रधान की हिम्मत और बढ़ गई परिजनों के अनुसार प्रधान से विवाद होने के बाद उदन ने मितौली नवीन तहसील के पास अपना मकान अंबेडकर नगर से भाग कर बनवा लिया था अंबेडकर नगर डकिया कुस्तोल का मजरा है। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मितौली आलोक धीमान ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आकर मृतक का पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीम में गठित कर दी गई हैं क्षेत्राधिकारी मितौली सुबोध जायसवाल ने बताया उक्त घटनाक्रम सीसीटीवी फोटोस के आधार पर जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा शीघ्र कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा
