*एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो हरदोई एवं लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय बदरुद्दीनपुर के बच्चों को पठन सामग्री एवं फल बितरण के साथ टीम द्वारा किये गए कार्यों का अवलोकन व बिश्लेषण राज्य निदेशक द्वारा किया!
एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के राज्य निदेशक जगदम्बा प्रसाद सिंह एवं बिद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सहित अन्य अध्यापक के उपस्थिति में हरदोई एवं लखीमपुर की टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय बदरुद्दीनपुर, बिकास खंड सुरसा के बच्चों में पठन सामग्री एवं फल बितरण किया गया! वहाँ श्री सिंह ने टीम द्वारा किये गए कार्यों का अवलोकन व बिश्लेषण किया और आगे कैसे कार्य करना है इसकी जानकारी दी! अपार जनता के बीच उन्होंने जनता के प्रश्नों का उत्तर दिया और सहयोग का आश्वासन भी दिया! उन्होंने लोगो को ACIB के बारे में बताया! जिला ऑफिसर श्री जय राम बर्मा ने मंच का संचालन किया! जिला ऑफिसर श्री राम सेवक जी एवं प्रमोद ने मंच से संबोधित करते हुए अपनी टीम के साथ राज्य निदेशक का माला पहनाकर स्वागत किया! और बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की भारत माता कि जय के साथ चर्चा कि सुरुआत हुई! इस कार्यक्रम में प्रयागराज से मंडल हेड श्री प्रदीप कुमार (ऑनलाइन) अवं जिला ऑफिसर फौलाद सिंह, अर्जुन सिंह, चन्द्रसेखर, सरोज, रवि गौतम, रतनेश गौतम, ओम प्रकाश गुप्ता, लखीमपुर खीरी से प्रमोद, एजाज अहमद ,सैएद खान, एह्फान आदि मौजूद रहे!
बताते चलें कि एंटी करप्शन इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो सामाजिक हित के लिए किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध एवं पूर्ण रूप से संकल्पित !
