लखीमपुर खीरी। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अमूल्य है। उन्होंने आजादी के बाद बिखरी हुई 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया, जिसके कारण आज भारत विश्व के मानचित्र पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में दिखाई देता है।
सीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की और कहा कि जब हम देशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तथा विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता घटाएंगे, तभी देश सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बन सकेगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। सरदार पटेल का जीवन हमें एकता, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है।
एचईओ मनोज कुमार सरोज ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय के साथ उनके योगदानों पर विस्तार से जानकारी दी। एसीएमओ डॉ आरएम गुप्ता और एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने वक्तव्य को रखा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ अमितेश द्विवेदी, डॉ लालजी पासी, अकाउंटेंट एसपी वर्मा, अंजू मिश्रा आदि ने भी अपने विचारों को रखा।
[31/10, 1:15 pm] Media Cmo Dev nandan Srivastava Lakhimpur khiri: राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को किया नमन, सीएमओ ने स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश
स्वदेशी अपनाकर देश के आयात को कम करें और देश को आत्मनिर्भर बनाएं, एकता दिवस पर बोले सीएमओ
लखीमपुर खीरी। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अमूल्य है। उन्होंने आजादी के बाद बिखरी हुई 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया, जिसके कारण आज भारत विश्व के मानचित्र पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में दिखाई देता है।
सीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की और कहा कि जब हम देशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तथा विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता घटाएंगे, तभी देश सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बन सकेगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। सरदार पटेल का जीवन हमें एकता, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है। सभी को देश की एकता व अखंडता और संप्रभुता को लेकर शपथ दिलाई गई।
एचईओ मनोज कुमार सरोज ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय के साथ उनके योगदानों पर विस्तार से जानकारी दी। एसीएमओ डॉ आरएम गुप्ता और एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने वक्तव्य को रखा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ अमितेश द्विवेदी, डॉ लालजी पासी, अकाउंटेंट एसपी वर्मा, अंजू मिश्रा आदि ने भी अपने विचारों को रखा।
