लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे में दीपावली के पर्व के दिन शराब के नशे में धुत भाई ने अपने छोटे भाई की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मितौली ही पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही एडिशनल एसपी ने भी देर रात घटानास्थल का जायजा लिया।
थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे के रहने वाले स्व.राजाराम के बेटे बंटी कश्यप सोमवार रात करीब 10 बजे शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुँचा। और घर मे मौजूद अपने छोटे भाई सतीश से पैसे मांगने लगा। सतीश ने जब पैसे देने से मना किया। तब दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई। धीरे धीरे कहासुनी से बात मारपीट तक पहुँच गई। इसी दौरान शराब के नशे में धुत बंटी धारदार हथियार(हँसिया) ले आया। और अपने छोटे भाई पर हमलावर होकर बंटी ने अपने भाई सतीश (21) की गर्दन काट कर उसको मौत के घाट उतार दिया। भाई की हत्या करने के बाद हत्यारा भाई फरार हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते, सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार, एसओ मितौली रविन्द्र सोनकर मौके पर पहुँचे। और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात एडिशनल एसपी अमित राय ने घटनास्थल का जायजा लिया। और परिजनों से पूछताछ की। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सतीश घर का होनहार था। वह दिल्ली में काम करता था। घटना के एक दिन पहले ही दिल्ली से वापस घर आया था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। सीओ जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शराब के नशे में भाई ने भाई की हत्या कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
