उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में सोमवार को SOG,चौक कोतवाली व थाना मदनापुर पुलिस टीम को बडी सफलता मिली पुलिस टीम ने कार सवार चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि थाना मदनापुर पुलिस ने सोमवार को वाहन चैकिंग के दौरान थाना गेट के सामने से कार सवार दो शराब तस्करों को गिरफगर कर लिया। पकंड़े गए तस्कर हरियाणा के रहने वाले नीरज व अजय है। जिनके कब्जे से अंग्रेजी शराब के 650 पव्वे व 7000 रुपये बरामद हुए है। पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया हमारे दो अन्य तस्कर साथी आगे जा रहे हैं।
जिसपर SOG व थाना कोतवाली पुलिस टीम ने चाँदापुर मोड के पास घेराबन्दी की और हरियाणा के रहने वाले उनके साथी संदीप व अनिल को भी कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार से पुलिस की अंग्रेजी शराब के 550 पव्वे,315 बोर के दो तमंचे ब कारतूस बरामद हुए है। एसपी सिटी ने बताया कि तस्कर हरियाणा से अंग्रेजी शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों में महंगे दामो पर बेच देते है। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये हैं
