*कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ*


मितौली खीरी। विकास खंड मितौली के सामने आदर्स इंटर कालेज के सामने मेला मैदान में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा एवं भव्य कलश यात्रा को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्य सभा सांसद जुगुल किसोर ने झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह पूर्व प्रधान मास्टर दिनेश कुमार भार्गव, मितौली ग्राम प्रधान नीरज कश्यप, प्राचार्या राजकुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें हजारों की संख्या में माताओं बहनों ने सिर पर कलश रखकर कस्बे का भ्रमण करते हुए मितौली के पंच मुखी हनुमान मंदिर के निकट सारदा कैनाल से वैदिक मंत्रों चार के साथ कलसों में जल भरा गया। गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा भक्ति गीतों और मां गायत्री के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंची जहां मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। शांतिकुंज से आए हुए परम विद्वान आचार्य टोली नायक योगेश पटेल, सहायक विकास भाई, गायक महादेव शाहू , अमरपाल ने कलश यात्रा में शामिल हुई सैकड़ों की संख्या में माताओं बहनों का अभिनंदन किया। युग ऋषि वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण व ऋषि तंत्र के मार्गदर्शन में मानव मात्र को सद्बुद्धि प्रदान कर सन्मार्ग में प्रेरित करने के उद्देश्य से उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे । इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार मितौली के समस्त सक्रिय कार्यकर्ता एवं परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम 20 नवम्बर 2023 दिन सोमवार से 23 नवम्बर गुरुवार तक किये जायेंगे।
