पंकज कुमार गौतम (प्रधान संपादक)
लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें कि ग्राम बबूरिहा थाना चौकी ओयल, थाना खीरी, जनपद लखीमपुर खीरी को दबंगों द्वारा प्रताड़ित कर उनके ऊपर कहर बरपाया गया। कहर बरपाने वाले सौरभ सिंह ,बबलू सिंह ,नरेंद्र सिंह ,अमित सिंह, चरण सिंह तथा उनके अन्य साथी गणो ने अनिल कुमार गौतम के घर धावा बोलकर उनके छप्पर ,घर की दीवारें तथा दरवाजे दबंगों द्वारा तोड़ दिए गए । दबंग सौरभ सिंह, अमित सिंह, नरेंद्र सिंह,बबलू सिंह, चरण सिंह तथा अन्य करीब 15 से 20 लोग जो ज्ञान पुरवा के रहने वाले हैं।दबंगों द्वारा अनिल कुमार के घर में तोड़फोड़ कर कुछ लोगों द्वारा आग लगाने की भी बात वीडियो में सुनी जा सकती है। घर के दरवाजे, दीवारों तथा छप्परों के काटने व गिराने की सूचना पीड़ित ने ओयल पुलिस चौकी को दी। पीड़ित ने घर नष्ट होने की सूचना 112 नंबर पर भी की, परंतु समय व मौके पर न पहुंचने के कारण दबंग ठाकुरों द्वारा अनिल कुमार गौतम के घर को बहस-नहस कर दिया गया। पीड़ित की माता संतोषी देवी तथा उनकी बहू को बेवजह मारा पीटा गया, तथा संतोषी देवी के कपड़े भी दबंगों द्वारा फाड़ दिए गए। अपनी मां को दबंगों की पिटाई से बचाने आए अनिल कुमार गौतम कों बुरी तरह मारा पीटा गया। दबंगों से अपनी जान बचाने हेतु अनिल कुमार गौतम को मौके से भागना पड़ा। इसके पश्चात दबंगों ने घर पर करीब 15 से 20 लोगों द्वारा धावा बोला गया तथा अनिल कुमार को जान से मारने हेतु घर को तहस-नहस कर दिया। घर के दरवाजे, दीवारें तथा छप्परों को काटने तथा घर में आग लगाने की सूचना पीड़ित ने ओयल पुलिस चौकी को दी। परन्तु पुलिस समय से व मौके पर नहीं पहुंची। 112 नंबर की पुलिस भी देर से पहुंची। दबंगों द्वारा मारपीट करने,घर को तहस-नहस करने तथा जान माल की सुरक्षा हेतु अनिल कुमार गौतम ने ओयल पुलिस चौकी को तहरीर देकर अवगत कराया है। इस के बावजूद ओयल पुलिस चौकी से समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के घर कोई भी नहीं गया है और काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए अनुसूचित जाति के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया लेकिन उन दबंग की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है अब देखना यह है क्या गिरफ्तारी की जाएगी या यूं ही रफा दफा कर मामला शांत कर दिया जाएगा
