लखीमपुर खीरी आजाद समाज पार्टी कांशी राम के जिला अध्यक्ष दिनेश गौतम को गोला विधानसभा में कुसुम महोरी गांव बुद्ध कथा का समापन का दिन था उसी कथा में शामिल होने का मौका मिला वहां पर उपस्थित लोगों ने आजाद समाज पार्टी के बारे में लोगों ने जानकारी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आजाद जी के द्वारा हम लोगों को बारी बारि से दिशा निर्देशित किया जाता है। की अपने जनपद में व अपने क्षेत्र में गांव गांव सभी विधानसभाओं में जाकर मिशन मोमेंट को एक नई ऊर्जा देने का काम करें उसी तरीके से लखीमपुर खीरी जिले की टीम के साथ जाने का कार्य चल रहा है। और इस बुद्ध कथा में होकर बहुत से बुजुर्ग नौजवान साथी माताएं बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है। मिशन मोमेंट को आगे बढ़ाना है इसी कड़ी में वहां पर उपस्थित जिला अध्यक्ष दिनेश गौतम,जिला प्रभारी डॉ० हिदायतुल्लाह,जिला उपाध्यक्ष राजकमल शेखर,विधानसभा अध्यक्ष गोला मैनुद्दीन, गोला विधानसभा अध्यक्ष महिला विंग मनोरमा गौतम,विधानसभा गोला मीडिया प्रभारी रवि सम्राट और वहां पर अन्य सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।
