मितौली खीरी| मितौली क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल का लखनऊ स्थानांतरण होने पर सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर पद पर होने पर मितौली थाना में विदाई समारोह का आयोजन किया गया
वैसे मितौली क्षेत्र में रहे क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल सच्ची घटनाओं का खुलासा करने मैं सही मायने में कामयाबी हासिल की है जब तक यहां रहे सही मायने में निर्देशानुसार थाना प्रभारी सुनीत कुमार भी अपने इमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के सच्चे कर्तव्यों का पालन करते हैं थाने पर आने वाले हर फरियादियों के साथ सही तरीके से व्यवहार करते हैं चाहे जो भी हो बराबर का सम्मान देते हैं अगर क्षेत्र में कहीं कोई घटना हुई हो तो उसका सही मायने में खुलासा कर जेल भेजने का काम किया है
इसीलिए विदाई समारोह में मितौली थाना प्रभारी उनके बारे में जानकारी दी जिसके बाद उन्हें माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया इस अवसर पर सर्किल के तीनों थाना प्रभारी सहित स्टाफ के पुलिसकर्मी व्यापार मंडल एवं पत्रकार गण द्वारा माला पहनाकर विदाई दी गई
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला,पंकज कुमार गौतम, रामचंद्र मंगलेश, कमलेश पाल,एसपी सिंह, रमेश शुक्ला,सर्वेश कटियार, महबूब अली, जीतू कुमार सहित स्टाफ के पुलिसकर्मी मौजूद रहे
