लखीमपुर खीरी। तहसील सदर क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों का गुरुवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने औचक निरीक्षण किया।
बी पैक्स बसहा व एसएस बसहा मुरादनगर गोदाम में संचालित धान क्रय केंद्रों पर अचानक पहुंचे एडीएम को देखकर केंद्रों पर मौजूद कर्मचारियों में खामोशी और तेजी दोनों दिखाई दी। इस दौरान डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने खरीद प्रगति, तौल व्यवस्था और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान कुछ केंद्रों पर खरीद में लापरवाही और प्रक्रिया में ढिलाई सामने आई। एडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जवाब संतोषजनक न होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर उपस्थित किसानों से एडीएम ने बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और उन्हें क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी किसानों को समय पर, पारदर्शी और बिना किसी परेशानी के धान खरीद की सुविधा मिले।
