वाबा श्याम के जन्मोत्सव मे सास्कृतिक कार्यक्रम आतिशबाजी तथा भब्य दिब्य आरती ने सभी का मन मोह लिया
आवला – बाबा श्याम की पैतृक नगरी मनौना धाम मे प्रभू श्याम का जन्म दिन वडे धूमधाम हर्षोउल्लास भब्यता के साथ देश विदेश के श्याम भक्तो ने महंत जी महाराज के साथ सामूहिक रूप से मनाया वाबा श्याम के जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूरात वाबा के भब्य विशेष श्रंगार तथा दिब्य आरती से शुरुरात हुयी भब्य दिब्य अलौकिक आरती के पश्चात श्याम भक्तो ने सुबह 8 बजे से देर रात्री तक वाबा श्याम के दरवार मे दर्शन कर माथा टेका तथा 11 बजे से 4 बजे तक विभिन्न प्रदेशों के
जिसमे उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्यप्रदेश दिल्ली के स्कूल शिव नारायण मैमोरियल इंटर कालेज कछला बदायू फ्लोरेंस नाइटेगल स्कूल वदायू आर वी पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल सहसपुर विल्सी वदायू एस एस एन आवसीय इंटर कालेज वनगमा उझानी वदायू
जे पी विद्या मंदिर सिटी केम्पस अनूपशहर बुलन्दशहर महशूर संचालक वीर रस के कवि अखिलेश ठाकुर – काब्य पाठ सरस्वती बाल विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रहटुईया आंवला बरेली
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर मध्यप्रदेश बाल विधापीठ स्कूल आवला के छात्र छात्राए ने धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जन्मोत्सव कार्यक्रम को भक्ति मय बना दिया संस्कृतिक कार्यक्रम समापन के दौरान महंतजी महाराज ने सभी स्कूली बच्चों तथा स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर बाबा श्याम का मनमोहक चित्र देकर आशीर्वाद दिया । शाम 6 बजे महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने मंच पर सामूहिक रूप से केक काटकर वाबा श्याम का जन्म दिन मनाया तथा देश विदेश से आये भक्तो को आशीर्वाद दिया एवम केक कटते समय आसमान मे आतिशवाजी ने कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिये रंग विरंगी आतिशवाजी भक्तो के आकर्षण का केन्द्र रही । तथा राजस्थान दिल्ली से आये गायक कलाकारो ने बाबा का देर रात्री तक गुणगान किया । तथा धाम की तरफ से भक्तो ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया 200 सेवादार तथा पुलिस स्टाफ ने जन्मोत्सव कार्यक्रम मे व्यवस्था बनाने मे विशेष सहयोग किया ।
