oplus_0
बेहजम खीरी। विकासखंड की ग्राम पंचायत कैमांखुर्द में ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता साजिद खां और सगीर खां का आरोप है।कि ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी ने काम कम और धनराशि अधिक निकाली है।
लोक आयुक्त की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कैमांखुर्द का दौरा किया और जांच शुरू की। जांच टीम ने ग्राम पंचायत के कार्यों की जांच की, जिसमें ईट की सैंपलिंग भी की गई। जांच में वीडियो साक्ष्य और फोटोग्राफी भी कराई गई।
शिकायतकर्ता साजिद खां और सगीर खां ने बताया कि पूर्व की टीम ने जांच की थी,लेकिन ईट की सैंपलिंग के लिए गई ईट को प्रयोगशाला में बदल दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी फर्जी आख्या लगा रहे हैं।
जांच अधिकारी चंदन देव पाण्डेय ने बताया कि जांच बारीकी से की जा रही है और अगर खामियां पाई गई तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
इस बीच, प्रधान के समर्थकों ने शिकायतकर्ता को गालियां देते हुए जांच टीम के सामने धमकाया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतें की गई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
