मितौली, खीरी।थाना क्षेत्र कस्ता में सगे भाई की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया।
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर की देर रात आरोपी विजेंद्र उर्फ बंटी पुत्र स्वर्गीय राजा राम ने अपने सगे छोटे भाई की सतीश की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में तत्परता से जुटी थी।
पुलिस की सक्रियता और टीमवर्क से हत्यारा आखिरकार पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
