लखीमपुर खीरी। सीएचसी पसगवां के अंतर्गत गांव सिसौरा नासिर में डेंगू और मलेरिया फैलने की खबरों के दृष्टिगत सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बुधवार को गांव का भ्रमण किया। हेल्थ कैंप में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी की। साथ ही आम जनमानस से उन्होंने सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील करी कि लोग मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए साफ सफाई में विभाग का सहयोग करें, मच्छरदानी के उपयोग करें, पानी उबाल कर पिए।
गांव सिसौरा नासिर में डेंगू और मलेरिया फैलने की खबरों के संज्ञान में आने के बाद सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा गांव का स्थलीय भ्रमण किया गया। गांव में क्षेत्रीय अधीक्षक डॉ अश्वनी वर्मा की निगरानी में अन्य विभागों के साथ मिलकर हेल्थ कैंप चलाया जा रहा था। जिसमें लोगों को जांच का उपचार उपलब्ध कराया जा रहा था। गांव में पांच दिनों में हेल्थ कैंप के द्वारा 724 लोगों को देखा गया है। वहीं 218 लोगों की डेंगू व 398 लोगों की मलेरिया की जांच की गई है। आरडीटी टेस्ट में डेंगू के तीन संभावित मरीज मिले हैं, जिनके कंफर्मेशन के लिए एलाइजा जांच हेतु सैंपल जिला चिकित्सालय भेजा गया है। उन्होंने अधीक्षक को आवश्यक जांचें जिला चिकित्सालय से करवाने के भी निर्देश दिए। किए जा रहे कार्य पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया, उन्हें डेंगू और मलेरिया के फैलने के कारणों के बारे में स्वयं बताया, कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता हैं। घरों के आसपास पानी को जमा न होने दें। साफ सफाई बेहद जरूरी है, साथ ही पानी को उबालकर पिए। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। जिससे बीमारियों से बचा जा सके। बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएचसी पर तैनात डॉक्टर के नियमित ना आने की शिकायत की जिस पर उनके द्वारा अधीक्षक को तैनात डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामीणों की शिकायत के दृष्टिगत समय-समय पर पीएचसी भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। डॉक्टर या कर्मचारी की अनुपस्थिति की दशा में वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ अश्वनी वर्मा, डीपीएम अनिल यादव सहित अन्य विभाग अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
