पंकज कुमार( चीफ एडिटर)
मितौली खीरी |थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत पिपरझला में क्राई संस्था में मिशन शक्ति कार्यक्रम में आने वाली बालिकाओं को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई, बालिकाओं को जानकारी देते हुए महिला कांस्टेबल तारिणी शर्मा व रूची ने बालिकाओं को 1076,1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन महिला हेल्पलाइन चाइल्डलाइन हेल्पलाइन के संबंध में बताते हुए कहा यदि कोई आपको किसी भी प्रकार से टॉर्चर कर रहा है तो उसकी जानकारी अपने माता पिता अपने मित्रों को अवश्य दें जिससे तुम्हारी समस्या का समाधान हो सके कोई अज्ञात व्यक्ति या जान पहचान वाला कुछ भी प्रतिक्रिया करता है तो उसको अपने परिवार में अवश्य बताएं उसको छुपाना नहीं है बताना है,कहीं पर भी अपने को असुरक्षित महसूस करें तो इन नंबरों की सहायता ली जा सकती है महिला सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की, कार्यक्रम में संस्था शिक्षक रामचंद्र मंगलेश उपनिरीक्षक रामबाबू शर्मा महिला आरक्षी तारिणी शर्मा, रूची,मीडिया प्रभारी भाजपा कस्ता पवन दीक्षित मौजूद रहे।
