पंकज कुमार( चीफ एडिटर)
मितौली खीरी| पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16.12.2022 को मितौली क्षेत्रराधिकारीआदित्य कुमार गौतम के निकट पर्यवेक्षण में मितौली थाना प्रभारी आलोक कुमार धीमान द्वारा 76 भादवि0 व ¾ पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र रज्जन अली निवासी देवरिया थाना फरधान जनपद खीरी को आर के भट्ठा नीवा शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-दिलशाद उर्फ छोटू पुत्र रज्जन अली निवासी देवरिया थाना फरधान जनपद खीरी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- प्र0नि0 आलोक कुमार धीमान,थाना मितौली ,उ0नि0 महताब सिंह,उ0नि0 गोविन्द कुमार,का0 इन्द्रेश कुमार,का0 तरुण कुमारका,का0विपिन कुमार
