oplus_0
मितौली खीरी। विकासखंड मितौली के सामने स्थित खेल के मैदान में श्याम खाटू महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष पर सैकड़ों समाज सेवियों द्वारा बाबा खाटू श्याम के जन्म दिवस के अवसर पर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के समाज सेवियों, श्याम भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम से केक काटकर मनाया गया आचार्य द्वारा सांस्कृतिक रूप से विधि विधान से बाबा को छप्पन भोग भावपूर्ण अर्पित कर श्रृंगार किया गया
सांस्कृतिक रूप से विधि विधान के साथ ज्योति सेवादार नीरज अग्रवाल ने ज्योति प्रज्वलित, छप्पन भोग भावपूर्ण अर्पित करने से पूर्व भव्य श्रृंगार किया गया भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी देर रात तक चलता रहा आयोजन के दौरान श्याम भक्त जनों ने जयकारे लगाते हुए झूमते नाचते गाते रहे बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर दो वर्ष से यह कार्यक्रम होता चला रहा है जिसमें खाटू श्याम बाबा का समाजसेवियों भक्त जनों ने श्याम बाबा, खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया एवं हार्दिक भावपूर्ण रूप से 56 भोग लगाया और बारी-बारी से लाइन लगाकर दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया भजन संध्या से आए कलाकारों में शिवम लाडला मिनी कन्हैया मित्तल दातागंज , पारुल संकावर बरेली, विकास सक्सेना शाहजहांपुर, सचित सक्सेना जेबीगंज, मनीष शाहजहांपुर, ने एक से एक बढ़कर , श्याम भक्ति के गीत प्रस्तुत किये जिससे पूरा पंडाल भक्ति मय हो गया, वक्ताओ द्वारा भी बाबा का गुणगान किया गया और भव्य प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान श्याम भक्त बृजेश सिंह, अखिलेश पैलवी, डॉ आशीष गुप्त,अमित गुप्त, शिवकुमार कटियार, रोहित सोनी, सरदार अजीत सिंह बग्गा,जैसे गडमान्य नागरिक, श्याम कमेटी मितौली, समाजसेवी, श्याम भक्त, माताएं, बहने मौजूद रहीं।
